Agricultural Loan Waiver Scheme Program: रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में 26 सितंबर को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम (Agricultural Loan Waiver Scheme Program) आयोजित होगा।
इसमें मुख्यमंत्री Hemant Soren सहित बड़ी संख्या में लाभुक और अतिथि शामिल होंगे। इस के मद्देनजर विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाली बसों और अन्य वाहनों का रूट लाइन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
इसे लेकर ट्रैफिक SP ने बुधवार को आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में वाहनों का रूट लाइन और पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है। VVIP वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी।
धुर्वा बस स्टैंड से बाएं सखुआ बागान में बस पार्क होगी
गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, रामगढ़, गुमला और रांची के बेड़ो, खलारी और ओरमांझी की तरफ से आने वाले वाहन काठीटांड़ से रिंग रोड चौक से बाएं होते हुए दलादली, नयासराय, रिंग रोड होते हुए बालालौंग मोड़ से बाएं धुर्वा डैम होते हुए। धुर्वा बस स्टैंड से बाएं सखुआ बागान में बस पार्क होगी।
दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड चौक से बाएं होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा भाग गोलचक्कर पूर्वी भाग मैदान के पास पार्क होंगे।
इसी प्रकार हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरीडीह, सिमडेगा और खूंटी से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड चौक से बाएं होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना धौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिमी भाग में पार्क होगी।
जमशेदपुर, चाईबासा और सरायेकला की ओर से आने वाले वाहन रामपुर रिंग रोड चौक से बाएं होते हुए तुपुदाना चौक से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर पश्चिमी भाग मैदान जवाहर स्टेडियम (Jawahar Stadium) के पास पार्क होंगे। इसके अलावा VIP और मीडिया के छोटी वाहनों के लिए धुर्वा गोलचक्कर से नेहरू स्टेडियम होते हुए मिया मार्केट के सामने से Saint Thomas School के सामने पार्क होगी।