रांची: शहर के कई इलाकों से 24 मार्च को सरहुल (Sarhul) की शोभायात्रा (Procession) निकाली जाएगी। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने रूट चार्ट जारी किया है।
मेन रोड, कचहरी चौक व सिरमटोली के आसपास के शहर के इंट्री प्वाइंट (Entry Point) से भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे। सभी जगहों पर ड्रॉप गेट लगे होंगे। शुक्रवार दोपहर 1 बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक मेन रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
वहीं, गुरुवार की रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे। शहर का वैकल्पिक मार्ग हरमू रोड (Harmu Road) होगा, जबकि भारी वाहनों के लिए रिंग रोड (Ring Poad) को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। इस संबंध में ट्रैफिक SP हारिश बिन जमा ने आदेश जारी किया है।
यहां लगाया जाएगा ड्रॉप गेट
कचहरी चौक (Kachhari Chowk) से शहीद चौक जाने वाले रास्ते, कमिश्नर चौक, नगर निगम (Municipal Council) जाने वाली सड़क पर, शहीद चौक से अपर बाजा जाने वाले मार्ग पर, अल्बर्ट एक्का चौक पर चडरी तालाब जाने वाले रास्ते पर, सर्जना चौक (Sarjana Chowk) पर पुरुलिया रोड जाने वाले रास्ते पर, विष्णु सिनेमा सड़क, टैक्सी स्टैंड से पश्चिम अपर बाजार जाने वाले रास्ते, चर्च रोड (Church Road) पर काली मंदिर जाने वाले रास्ते, वूल हाउस के पास, सुजाता चौक से PP कंपाउंड जाने वाले रास्ते, राजेंद्र चौक के समीप हाईकोर्ट जाने वाले रास्ते में।
यहां से वाहन प्रवेश पर रहेगी रोक
● SSP आवास चौक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक से सिरमटोली सरना स्थल तक वाहन नहीं चलेंगे।
● सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही जाएंगे। जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक रेडियम रोड आने वाले मार्ग में सामान्य वाहन प्रवेश नहीं करेंगे।
● पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक की ओर वाहन प्रवेश करने करेंगे।
● अपर बाजार से शहीद चौक आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
● चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। थड़पखना मार्ग पर सामान्य वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
● पुरुलिया रोड (Purulia Road) से सर्जना चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। विष्णु सिनेमा रोड से मेन रोड की तरफ वाहन नहीं चलेंगे।
● पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (Taxi Stand) की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। चर्च रोड से मेन रोड (Main Road) की तरफ वाहन नहीं आ सकेंगे।
● राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक (Sujata Chowk) की ओर किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा।