रांची : राजधानी रांची के मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा (Anjuman Plaza) से डेली मार्केट तक EID का बाजार (EID Market) हर साल लगता है।
खरीदारी करने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने मेन रोड में वाहनों के रूट को डायवर्ट किया है।
सिटी बस, चारपहिया व तीनपहिया वाहनों को सर्जना चौक से मिशन चौक, कर्बला चौक, बहू बाजार, मुंडा चौक होते हुए सुजाता चौक की ओर जाना है।
सुजाता चौक से अलबर्ट एक्का चौक (Albert Ekka Chowk) तक छोटे वाहन पहले की तरह आ सकेंगे। डोरंडा की ओर से सिटी बस सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहू बाजार, कर्बला चौक व मिशन चौक होते हुए सर्जना चौक आएगी।
शांति पूर्वक ईद मनाने की अपील
ईद बाजार के मद्देनजर सिटी SP शुभांशु जैन, ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां, ADM लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक (Law and Order Rajeshwar Nath Alok) व डेली मार्केट थाना प्रभारी ने गुरुवार को आमलोगों के साथ बैठक की थी।
लोगों से शांतिपूर्वक ईद मनाने की अपील की गई। 34 जवान व चार दारोगा को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई।
अमन के लिए शहर में तैनात रहेंगे 1000 जवान
ईद के दौरान राजधानी रांची में कोई अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर पुलिस मुस्तैद है। शहर में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) के आदेश पर शहर में 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है़।
इसमें दो कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, SIRB, IRB, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी, होमगार्ड, टियर गैस टीम, वाटर कैनन, वज्र वाहन आदि को लगाया गया है।
अतिसंवेदनशील व संवेदनशील (Sensitive and Sensitive) इलाकाें में विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। शहर में जगह-जगह मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।