Traffic SP in Court : बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में न्यायाधीश जस्टिस रंगोंन मुखोपाध्याय और जस्टिस दीपक रौशन की बेंच में Ranchi Traffic SP उपस्थित हुए।
सुनवाई के दौरान अदालत को बताया कि शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जाम का सबसे बड़ा कारण ऑटो के लिए पार्किंग (Auto Parking) की व्यवस्था नहीं होना है।
शहर में लगभग 30 हजार से ज्यादा ऑटो (Auto) चलते हैं, जिनकी पार्किंग (Parking) के लिए कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है।
इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई में विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया। मौखिक रूप से कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार दिखना चाहिए, सिर्फ कागजों पर व्यवस्था नहीं सुधरनी चाहिए।
सुनवाई के दौरान नगर निगम की ओर से अधिवक्ता प्रशांत सिंह ने पक्ष रखा।
बता दें कि मंगलवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से पूछा था कि शहर के कई ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) खराब क्यों हैं?
सुजाता चौक, कोकर एवं अन्य जगहों पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग की व्यवस्था अब तक क्यों नहीं की गई। आज ही अगली सुनवाई का कोर्ट ने आदेश दिया था।