रांची : ड्राइवर की असावधानी की वजह से जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने सिटी बस की चपेट में आने से ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग बाल बाल बच गए।
इससे पहले एक बाइक सवार भी बस से कुचलने से बच गया। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बस को रोका। इसके बाद चालक को हिरासत में लेते हुए बस जब्त कर ली गई।
मामले में शुक्रवार को आरोपी ड्राइवर पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर निवासी प्रदीप राय को जेल भेजने की तैयारी है।
क्या है मामला
दरअसल, गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सिटी बस जेएच-01 सीके-1352 तेज गति से शहीद चौक से कचहरी चौक की ओर आ रही थी।
उसी दौरान एक दूसरी सिटी बस जेएच-01 सीके-4960 को तेज गति से ओवरटेक कर रही थी।
इससे ठीक आगे कोर्ट कैंपस से निकल रहे ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की कार को भी बस टक्कर मारती, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।
लापरवाहीपूर्वक बस चलाने वाले चालक के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। चालक पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर निवासी प्रदीप राय है।
उसके खिलाफ ट्रैफिक सिपाही मंगलचंद टंडू ने एफआइआर दर्ज कराई है। चालक को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।
चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
लापरवाहीपूर्वक बस चलाने वाले चालक के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि बस जब्त कर ली गई है।
चालक पंडरा ओपी क्षेत्र के चटकपुर निवासी प्रदीप राय है। उसके खिलाफ ट्रैफिक सिपाही मंगलचंद टंडू ने एफआईआर दर्ज कराई है। चालक को शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।