सिंधु और टीकरी बॉर्डर पर आवाजाही बंद, किसान आंदोलन को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: दिल्ली चलो मार्च के आह्वान पर पंजाब-हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों से आए किसान सिंधु, टिकरी व गाजीपुर बार्डर पर डेरा डालकर बैठे हुए हैं।

कृषि कानूनों को विरोध में किसानों का आंदोलन छठे दिन भी जारी है।

सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और यूपी गेट पर किसान डटे हुए हैं। किसानों के आंदोलन को देखतेहुए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिंधु बॉर्डर को दोनों तरफ से बंद कर दिया है। मुबरका चौक और जीटीके रोड की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।

साथ ही सिंग्नेचर ब्रिज से रोहिणी बाहरी रिंग रोड की ओर जाने से बचने की सलाह भी दी गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

टिकरी बॉर्डर पर भी पूरी तरह से आवाजाही बंद है। बदुसराय और झटीकरा बॉर्डर पर सिर्फ दोपहिये वाहनों की आवाजाही को अनुमति दी गई है।

ऐसे में हरियाणा जाने के लिए झड़ौदा, ढांसा, दाैरौला, कापसहेड़ा, रजोकरी एनएच-8, बिजवासन और पालम विहार की ओर से रास्ते खुले हैं।

Share This Article