रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन (President Draupadi Murmu Visit) और प्रस्थान को लेकर 14 और 15 नवंबर को शहर के ट्रैफिक (Ranchi Traffic) में आंशिक बदलाव किया गया है।
यातायात पुलिस ने इसके निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार 14 नवंबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में राष्ट्रपति पहुंचेंगी।
उस दिन हवाई अड्डा रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट रातू होते हुए राजभवन तक और राजभवन से ATI मोड़, सिद्धू कान्हू मोड़, मोरहाबादी मैदान तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
कारकेड एयरपोर्ट पहुंचने पर ट्रैफिक सामान्य होगा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कारकेड राजभवन में पहुंचने के बाद इसे खोला जाएगा। इसी तरह 15 नवंबर को राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगी।
उस वक्त राजकीय अतिथिशाला मोड़, सिद्धू कान्हू पार्क, ATI मोड़, Hot Lips चौक, न्यू मार्केट चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) तक के मार्ग बंद रहेंगे। राष्ट्रपति का कारकेड एयरपोर्ट पहुंचने पर ट्रैफिक सामान्य होगा।
ये होंगे बदलाव
1. हेथू से तुम्बागुटू करमटोली, कुम्हाहुटू, कुटियातू चौक, रिंग रोड खरसीदाग व दूसरी ओर सदाबहार चौक नामकुम जाएगी।
2. आर्मी एविएशन कैंप से एयरपोर्ट मैदान, पोखरटोली, नीम चौक, ख्वाजा नगर मनीटोला से डोरंडा मार्ग पर वाहन जाएंगे। सिंह मोड़ से वाहन लटमा रोड होते हुए हेथू से एयरपोर्ट पहुंचेंगे।