कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौवा माइल के पास शुक्रवार को तीन ट्रकों के बीच की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ पहुचे, वहीं फंसे उपचालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
मृतक की पहचान पिंटू कुमार (18) के रूप में हुई है। वह ग्राम बेदापुर थरथरी नालंदा बिहार का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक धान लोड करके हजारीबाग से बिहार जाने के क्रम मे नौवा माइल के पास आपस में तीन ट्रक भिड़ गए।
इससे एक ट्रक के उप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर के परिजनों को सौंप दिया गया।