खूंटी-सिमडेगा पथ पर दर्दनाक हादसा, ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

खूूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ में रनिया थाना क्षेत्र के ओरमेंजा गांव के समीप ऑटो व बाइक की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान मरचा डहूटोली निवासी विक्रम तोपनो (25) के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम पांच बजे के आसपास मरचा डहूटोली से विक्रम तोपनो व उसका दोस्त अनिल तोपनो अपनी बाइक से अम्मा कोरकोटोली स्थित पेट्रोल पंप में तेल भराने के लिए आ रहे थे।

इधर, अम्मा बाजार से एक ऑटो रिक्शा सवारी लेकर मरचा की ओर जा रही थी।

ओरमेंजा गांव के पास ऑटो और मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इसमें बाइक में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गये।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑटो में सवार पांच यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गये।

एक स्थानीय व्यक्ति ने ऑटो पर सवार लोगों को रेफरल अस्पताल तोरपा पहुंचाया और बाइक सवार युवकों को 108 एंबुलेंस से रेफ़रल अस्पताल लाया गया।

बाइक सवार विक्रम तोपनो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

दूसरा बाइक सवार अनिल तोपनो तथा ऑटो पर सवार कामडारा कोंडेकेरा निवासी विजय पतरस महली (14) को रिम्स रेफर कर दिया गया है।

रेफरल अस्पताल में मरचा के दिगंबर बड़ाईक,अमर भेंगरा का इलाज किया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही रनिया थाना के एएसआई निशांत केरकेट्टा घटनास्थल पहुंचे और की छानबीन में जुट गए।

मृतक विक्रम महली का शव रेफ़रल अस्पताल में ही रखा हुआ है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जायेगा।

Share This Article