दुमका में यात्री बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 14 घायल

जानकारी के अनुसार दुमका से साहिबगंज चलने वाली यात्री बस डमरू एक बड़ी दुर्घटना (Accident) की शिकार होते हुए बच गई। हालांकि इस दुर्घटना में बस का अगला और पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया

News Desk
1 Min Read

दुमका: गोपीकांदर थाना (Gopikander Police Station) क्षेत्र के गोपीकांदर बजरंगबली मंदिर (Gopikander Bajrangbali Temple) के पास दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग (Dumka-Pakur Main Road) पर बस, ट्रेलर और Hiva के बीच हुए दुर्घटना में 14 यात्री घायल हुए है।

बस की केबिन में बैठी महिलाओं के सिर में चोट आई है। जबकि शरीर के विभिन्न पार्ट में अंदरूनी चोट है। कई पुरुषों को भी सिर में चोट आई है। बस चालक सुरक्षित है।

हाइवा चालक और ट्रैलर का चालक पूरी तरह सुरक्षित

जबकि खलासी के दाहीने हाथ और अंदरूनी चोट आई है। Hiva चालक और ट्रैलर का चालक पूरी तरह सुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार दुमका से साहिबगंज चलने वाली यात्री बस डमरू एक बड़ी दुर्घटना (Accident) की शिकार होते हुए बच गई। हालांकि इस दुर्घटना में बस का अगला और पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

Share This Article