न्यूज़ अरोमा रांची: सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर चौक में एचपी गैस सिलेंडर लदे ट्रक के पीछे आ रहे एक ट्रेलर ने जोरदार धक्का मार दिया।
इससे ट्रेलर का अगला हिस्सा एवं ट्रक का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अगर सिलेंडर वाहन पलट जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी।
इन दोनों वाहनों के भिड़ंत के बाद सामने से आ रहे। एक बाइक सवार भी ट्रक के सामने टकराकर गिर गया।
संयोग से बाइक चला रहा व्यक्ति ट्रक से टकराकर दूर गिर गया। इससे एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।
लेकिन बाइक ट्रक के चक्का के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
तब तक ट्रेलर का चालक फरार हो गया था। थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि कोकर चौक में छड़ लदा ट्रेलर सामने जा रहे ट्रक के पीछे धक्का मार दिया ।
हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं लगी है। वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है।