हजारीबाग: NH-33 इटखोरी मोड़ (Itkhori Mod) के समीप करीब डेढ़ बजे सड़क पार करने के क्रम में ट्रेलर संख्या JH02AK1485 ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे घटनास्थल (Crime Scene) पर ही उसकी मौत हो गई।
लाइन होटल के पास से बरामद हुई ट्रेलर
मृतक युवक की पहचान बरही के बरसोत निवासी राजकुमार भुइयां के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पदमा पुलिस (Police) घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए हजारीबाग भेज दिया।
साथ ही परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। वहीं ट्रेलर चालक गाड़ी को लाइन होटल में लगा कर फरार हो गया।
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। और ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।