मुंबई: अभिनेता (Actor) रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाने के बाद फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।
मंगलवार को रितेश देशमुख ने अपनी मराठी डायरेक्टोरियल (Directorial) डेब्यू फिल्म ‘वेड’ का ट्रेलर (Trailer) जारी किया है। फिल्म के निर्देशन के साथ -साथ वे इसमें अभिनय करते भी नजर आयेंगे।
वहीं इस फिल्म के जरिये रितेश देशमुख अपनी अभिनेत्री पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) के साथ एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
जेनेलिया भी इस फिल्म से मराठी फिल्म इंडस्ट्री (Marathi Film Industry) में डेब्यू (Debut) करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में रितेश-जेनेलिया के अलावा अभिनेत्री जिया शंकर और अशोक सर्राफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
ट्रेलर जेनेलिया की एकतरफा प्यार
मंगलवार को सामने आये फिल्म (Film) के ट्रेलर में फिल्म के सभी अहम किरदारों की झलक है। ट्रेलर में रितेश देशमुख और जिया शंकर के बीच प्रेम और बिछड़ने की दास्ताँ और जेनेलिया की एकतरफा प्यार (One-sided love) की कहानी दिखाई गई है।
यह फिल्म इस साल 30 दिसंबर को रिलीज (Release) होगी और इसका निर्माण जेनेलिया डिसूजा कर रही हैं।
इस फिल्म के जरिये रितेश और जेनेलिया लगभग दस साल बाद बड़े पर्दे पर साथ में स्क्रीन शेयर (Screen Share) करते नजर आएंगे।
इससे पहले दोनों साल 2012 में आई फिल्म तेरे नाल लव हो गया में नजर आये थे। वहीं फिल्म ‘वेड’ के अलावा रितेश -जेनेलिया की जोड़ी फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ (Mr Mummy) में भी जल्द ही नजर आयेगी।