5 वाहनों को टक्कर मारते हुए चुटुपालू घाटी में पलट गया ट्रेलर, 5 जख्मी, रांची-पटना…

हादसे में 5 लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: गुरुवार को रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) क्षेत्र स्थित चुटुपालू घाटी में एक सरिया लदा ट्रेलर लगातार पांच वाहनों को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गया।

ट्रेलर पर लदे सारे छड़ सड़क पर बिखर गए। इससे रांची-पटना हाईवे (Ranchi-Patna Highway) पर परिचालन बाधित हो गया है।

हादसे में 5 लोग जख्मी हो गए हैं। इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

5 वाहनों को टक्कर मारते हुए चुटुपालू घाटी में पलट गया ट्रेलर, 5 जख्मी, रांची-पटना… Trailer overturned in Chutupalu valley after hitting 5 vehicles, 5 injured, Ranchi-Patna…

आधे घंटे बाद पहुंची रेस्क्यू टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम (Rescue Team) को इसकी जानकारी दी। रेस्क्यू टीम एंबुलेंस (Ambulances) के साथ आधे घंटे बाद पहुंची।

- Advertisement -
sikkim-ad

5 वाहनों को टक्कर मारते हुए चुटुपालू घाटी में पलट गया ट्रेलर, 5 जख्मी, रांची-पटना… Trailer overturned in Chutupalu valley after hitting 5 vehicles, 5 injured, Ranchi-Patna…

इस बीच पुलिस ने अपने स्तर से दो क्रेन को मंगाकर सड़क पर पलटे ट्रेलर को हटवाया। सड़क के दोनों लेन में पसरे सरिया की वजह से दोनों लेन पर आवागमन पूरी तरह बाधित है।

3 घंटों से पुलिस सरिया हटाने और जाम को खत्म करवाने का प्रयास कर रही है।

5 वाहनों को टक्कर मारते हुए चुटुपालू घाटी में पलट गया ट्रेलर, 5 जख्मी, रांची-पटना… Trailer overturned in Chutupalu valley after hitting 5 vehicles, 5 injured, Ranchi-Patna…

इस तरह हुई टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सरिया लदे ट्रेलर ने पहले मिनी टर्बो ट्रक को टक्कर मारी।

उसके बाद कार को, फिर एक-एक करके बुलेट, ट्रेलर और बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रेलर सड़क के बीचो-बीच ही पलट गया।

5 वाहनों को टक्कर मारते हुए चुटुपालू घाटी में पलट गया ट्रेलर, 5 जख्मी, रांची-पटना… Trailer overturned in Chutupalu valley after hitting 5 vehicles, 5 injured, Ranchi-Patna…

Share This Article