मुंबई: वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन (World Wide Production) कृत मैडज मूवी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ”सास भी कभी बहु थी” (Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) का ऑफिसियल ट्रेलर (Official Trailer) आज B4U भोजपुरी के Youtube channel से रिलीज हुआ, जो सास-बहु के बीच के द्वंद्व को दर्शाने वाली फिल्म है।
इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह (Producer Pradeep Singh), समीर आफ़ताब व प्रतीक सिंह Worldwide Film Productions हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है।
फिल्म ‘सास भी कभी बहु थी’ प्योर फैमली ड्रामा है। फिल्म के ट्रेलर में सास के किरदार में किरण यादव और बहु के रूप में संचिता बनर्जी प्रमुख रूप से नजर आ रही हैं।
फिल्में समाज का आईना होती हैं: प्रदीप सिंह
फिल्म निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि फिल्में समाज का आईना (Mirror) होती हैं। यह अक्सर कहने-सुनने को मिलता रहा है, लेकिन ये क्यों होती है, इस फिल्म में दर्शक उस बात को महसूस कर पाएंगे।
फिल्म बेजोड़ बनी है। महिला प्रधान फिल्म होकर भी समाज की सभी वर्गों को ध्यान में रख कर इस फिल्म का निर्माण हमने किया है।
फिल्म की मेकिंग (Film Making) अत्याधुनिक तकनीक और उच्च मानदंड के साथ किया गया है। यह फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है।
फिल्म जब बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर आएगी तो सभी लोग इसे सिनेमा घरों में जाकर देखें और अपनी प्रतिक्रिया भी दे। यही मैं कहना चाहूंगा।
निर्देशक अजय कुमार झा ने कहा
फिल्म को लेकर निर्देशक अजय कुमार झा (Ajay Kumar Jha) ने कहा कि फिल्म सास भी कभी बहु थी की कहानी समाज और परिवार के बीच से है।
हमारी भोजपुरी की आत्मा आज भी हमारे समाज-परिवार और संस्कार में बसती है। इसलिए हमने मनोरंजन के साथ महत्वपूर्ण संदेश लेकर आ रहे हैं।
फिल्म तकनीकी और स्टोरी टेलिंग के लेवल पर बेहद खास बनी है। गाने कर्ण प्रिय हैं। संवाद फिल्म के प्रति आकर्षण पैदा करने वाले हैं।