मुंबई: Bollywood की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की आगामी फिल्म ‘मजा मा’ Amazon prime video पर स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है।
फिल्म में माधुरी लीड रोल के अलावा गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, सिमोन सिंह, शीबा चड्ढा, मल्हार ठाकर और निनाद कामत जैसे कलाकार नजर आएंगे।
इस बीच Amazon prime video ने गुरुवार को इस फिल्म का शानदार Trailer जारी किया है।
परफेक्ट मिडिल क्लास महिला
ट्रेलर में माधुरी दीक्षित एक जटिल, निडर, खुशमिजाज और परफेक्ट मिडिल क्लास (Cheerful and Perfect Middle Class) महिला पल्लवी का किरदार निभा रही हैं, जो अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं।
उनके परिवार की जिंदगी में उस समय उथल-पुथल मच जाती है, जब एक अमीर NRI लड़की के साथ उनके बेटे तेजस की सगाई के मौके पर पलल्वी को लेकर एक अफवाह उड़ती है, जिससे तेजस की सगाई में रुकावट आ जाती है।
अब देखना होगा कि पल्लवी इस मुश्किल का सामना कैसे करती हैं?
कुल मिलाकर माधुरी दीक्षित की यह फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होगी। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित फिल्म ‘मजा मा’ 6 अक्तूबर से अमेजन प्राइम पर Stream होगी।