अरविंद अकेला कल्लू और निधि झा अभिनीत फिल्म जान का ट्रेलर रिलीज

Digital News
2 Min Read

पटना/मुंबई: भोजपुरी फिल्मों के यूथ स्टार माने जाने वाले अरविंद अकेला कल्लू और चामिर्ंग गर्ल निधि झा की प्यार, रोमांस से सजी फिल्म जान का ट्रेलर ईद के मौके पर डीआरजे रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया।

रिलीज होते सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है।

3 मिनट 44 सकेंड की ट्रेलर की शुरूआत अरविंद अकेला कल्लू की शानदार डायलॉग और जानदार एक्शन से होती है जबकि वही अभिनेत्री निधि झा की इंट्री एक गाने के साथ होती दिखाई दे रही हैं।

अन्य किरदारों की बात की जाए तो यह फिल्म को और भी स्ट्रांग बना दिया है।

राज जयसवाल व डीआरजे फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के निमार्ता राज जयसवाल खुद ही है जबकि निर्देशक अरविंद चैबे और लेखक अभय यादव हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिल्म में संगीत ओम झा ने दिया है और प्रचारक सोनू निगम है।

डीआरजे रिकॉर्डस के प्रमुख राज जयसवाल ने कहा, जान एक म्युजिकल लव स्टोरी है, अरविंद अकेला कल्लू अपनी प्यार यानी निधि झा को पाने के कुछ भी करने को तैयार हो जाता है।

इसमें आपको प्यार के कई रंग नजर आएंगें, जो दर्शको को अपनी ओर खीचेगा।

निर्देशक अरविंद फिल्म को लेकर कहते हैं, फिल्म में मनोरंजन का फूल डोज देखने को मिलेगा, जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते हैं।

Share This Article