Train Accident : Odisha के बाद असम (Assam) के कामरूप आर (Kamrup R) जिले के बोको में एक भयानक घटना हुई।
बोगाईगांव से गुवाहाटी (Bogaigaon to Guwahati) आ रही एक मालगाड़ी बोको में पटरी से उतर गई है, 15 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए हैं ये घटना खलिहा रेलवे स्टेशन के पास हुई, फिलहाल किसी के चोट लगने की कोई सूचना नहीं है।
ट्रेन हादसा बोको के सिंगरा रेलवे स्टेशन (Singra Railway Station) पर हुआ है।
खबरों के मुताबिक चलती ट्रेन से कई डिब्बे पटरी से उतर गए और उनमें से 15-16 डिब्बे अलग होकर अलग हो गए। ट्रेन में कोयला लदा हुआ था।
घटना में कोई भी व्यक्ति नहीं हुआ घायल
घटना के बाद ट्रेन करीब 6-7 बोगियों के साथ करीब 200 मीटर दूर चली गई। ट्रेन में कुल 60 डिब्बे थे।
हालांकि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
घटना कोकराझार रेलवे स्टेशन (Kokrajhar Railway Station) के पास की बताई गई है जहां ट्रेन के इंजन को बोगियों से अलग कर दिया गया था, हालांकि सौभाग्य से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई क्योंकि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी।
कोकराझार में बड़ा हादसा टला
उल्लेखनीय है कि 3 जून को Kokrajhar Railway Station के पास एक ट्रेन का इंजन और दो अन्य बोगियां शेष आठ बोगियों से अलग हो गईं थी और करीब 600 मीटर तक चलती रहीं।
गनीमत रही कि ट्रेन की गति धीमी होने और यात्रियों के नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया था।
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे (Sabyasachi Day) बताया कि इसके कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कुछ को आंशिक रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।