एथेंस (ग्रीस): ग्रीस (Greece) में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी (Goods Train) के बीच बुधवार तड़के हुई टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।
इस हादसे में 85 से ज्यादा लोग हुए हैं । यह हादसा एथेंस (Athens) से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर में टेम्पे के पास हुआ है।
25 लोग गंभीर रूप से घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद यात्री ट्रेन में आग लग गई। ग्रीस रेलवे (Greece Railways) के अधिकारियों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।
दमकल विभाग के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़ सकती है। एक यात्री ने सरकारी समाचार प्रसारक ERT को बताया कि वह अपने सूटकेस से ट्रेन की खिड़की तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहा।
ट्रेन में करीब 350 लोग यात्रा कर रहे थे। घायलों को लारीसा शहर (City of Larissa) के अस्पताल में भेजा गया है। चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।