पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा : हजारा एक्सप्रेस हुई बेपटरी, 30 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए

News Aroma Media
3 Min Read

कराची: पाकिस्तान में ट्रेन हादसे (Train Accident in Pakistan) के दौरान 30 लोगों की मौत होने तथा सैकड़ों के घायल होने के समाचार ‎मिल रहे है। ‎

मिली जानकारी के अनुसार कराची से रावलपिंडी जाने वाली हजारा Express के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

कराची से करीब 275 KM दूर स्थित नवाबशाह इलाके में सरहरी रेलवे स्टेशन (Sarhari Railway Station) के पास हुए इस भीषण रेल हादसे में और भी लोगों के घायल होने की आशंका है।

पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा : हजारा एक्सप्रेस हुई बेपटरी, 30 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी-Big train accident in Pakistan: Hazara Express derailed, 30 people died, rescue work continues

घायल यात्रियों का चल रहा इलाज

घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है और आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। नवाबशाह के डीसी शहरयार गुल मेमन ने कहा कि बचाव अभियान अभी चल रहा है और आसपास के अस्पतालों में इमर्जेंसी घोषित कर दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि राहत अभियान के लिए एम्बुलेंस और बचाव कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है।

पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा : हजारा एक्सप्रेस हुई बेपटरी, 30 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी-Big train accident in Pakistan: Hazara Express derailed, 30 people died, rescue work continues

पांच डिब्बे पटरी से उतरे

शक्कूर रेल मंडल के अधीक्षक महमूदुर्रहमान ने बताया ‎कि दुर्घटना के कारण, अप ट्रैक पर यातायात निलंबित कर दिया गया है। वहीं पाकिस्तानी पाकिस्तान रेलवे के सुक्कुर मंडल वाणिज्यिक अधिकारी (DCO) मोहसिन सियाल ने कहा ‎कि अभी मैं दुर्घटनास्थल पर जा रहा हूं।

उन्होंने कहा ‎कि कुछ लोग बता रहे हैं कि पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, कुछ कह रहे हैं कि आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और कुछ कह रहे हैं कि 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा : हजारा एक्सप्रेस हुई बेपटरी, 30 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी-Big train accident in Pakistan: Hazara Express derailed, 30 people died, rescue work continues

वहीं इस हादसे के चश्मदीदों और पुलिस ने बताया कि हजारा एक्सप्रेस सिंध प्रांत में शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सरहरी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई।

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सरहरी रेलवे स्टेशन (Sarhari Railway Station) के पास दुर्घटनास्थल पर ट्रेन के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहे हैं। फुटेज में बचावकर्मी और पुलिसकर्मी पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को बाहर निकालते हुए दिखे। आम लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

Share This Article