धनबाद: जिले के पाथरडीह स्थित मोहन बाजार स्टेशन (Mohan Bazar Station) के बगल में खड़ी खाली ट्रेन के बोगी में आग (Train bogie Fire) लग गई, जिसमें ट्रेन की बोगी जलकर राख हो गई।
आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं लग सका है। खबर लिखे जाने तक अग्निशामक गाड़ी (Fire Engine) मौके पर नहीं पहुंची थी और न ही रेलवे (Railway) का कोई भी अधिकारी मौके पर पहुंचा था। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा थी।