साहिबगंज: साहिबगंज के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित रेलवे मार्शल यार्ड (Railway Marshal Yard) पर खड़ी ट्रेन की खाली बोगी में आग (Fire In Train) लग गई। देखते ही देखते आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना कि सूचना मिलते ही रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। स्टेशन मास्टर राजेंद्र पासवान (Station Master Rajendra Paswan) सहित अन्य अधिकारियों ने दो रेल डिब्बों को जलती हुई बोगी से अलग करवाया।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
रेलवे के अनुसार, आग लगने की सूचना पर तत्काल अग्निशमन वाहन घटनास्थल में पहुंच कर अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में आग बुझाने का कार्य में लग गई।
घटना के बाद रेलवे के कई विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। RPF भी दलबल के साथ पहुंचा। दमकल की दो गाड़ियों (Fire Engines) ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।