Train Derailed : शनिवार को पाथरडीह कोडरमा (Kodarma) से पाथरडीह जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा प्रधानखंटा स्टेशन (Pradhankhanta Station) पर अचानक बेपटरी (Derailed) हो गया।
इसकी वजह से ग्रांड कॉर्ड सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा।
मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ EMU और कई मालगाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर रुकीं हैं।
बताया जाता है कि ट्रेनों में सवार लोग परेशान हैं। एक तो घर जाने में देर हो रही है।
दूसरी ओर ट्रेन में यात्रियों को भीषण गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है।
खबर मिलते ही रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू कर दी।
DRM ने प्रधानखांटा में बताया कि 11 बजे लाइन को क्लियर कर दिया गया ट्रेन सेवाएं फिर से चालू हो गईं हैं।