Train hijack in pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन (Jaafar Express Train) को हाईजैक कर लिया है।
सुरक्षा बलों के बचाव अभियान (Rescue Operation) के बावजूद बंधक यात्रियों की जान खतरे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने आत्मघाती जैकेट पहन रखी है और वे यात्रियों के बीच बैठे हैं।
बचाव अभियान में मुश्किलें, गोलीबारी जारी
पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि अब तक 190 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। वहीं, बलूच विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने खुद महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को छोड़ दिया है।
विद्रोहियों ने दी धमकी
BLA ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी मांगें 48 घंटे के भीतर पूरी नहीं की गईं, तो वे सभी बंधकों को मार देंगे।
हाईजैक कैसे हुआ?
क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बोलान इलाके के पहाड़ों में रोक लिया गया। आतंकियों ने ट्रेन को एक सुरंग के पास बंधक बना लिया और पाकिस्तानी सेना से बलूच राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं।
सेना की जवाबी कार्रवाई, विद्रोही मार गिराने का दावा
पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि अब तक 30 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि विद्रोहियों ने इस दावे को झूठ बताया है।
रेस्क्यू किए गए यात्रियों का दर्द
बचाए गए यात्री मुश्ताक मोहम्मद (Mushtaq ,Mohammed) ने बताया कि -“पहले एक तेज धमाका हुआ, फिर गोलियों की आवाजें गूंजने लगीं। पूरी ट्रेन दहशत में थी, वो मंजर कभी नहीं भूल सकता।”