रांची में दिनदहाड़े कनपटी में पिस्टल सटा छीने रुपए और मोबाइल

News Aroma Media
1 Min Read

न्यूज़ अरोमा रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु स्कूल के पास मुर्गी गाड़ी रुकवा कर बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रुपए और मोबाइल लूट लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।

बताया जाता है कि मेन रोड स्थित मुर्गी फॉर्म में मुर्गी गाड़ी उड़ीसा से सप्ताह में तीन दिन झारखंड आती है।

अपराधियों ने चालक को पिस्टल दिखाकर पैसे और मोबाइल लूट लिया।

मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब तक मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि 3600 रुपये और एक मोबाइल हथियार का भय दिखाकर लूटी गई है।

इस संबंध में वाहन चालक बहरागोड़ा निवासी सुप्रभात साहू ने अज्ञात दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला संदेहास्पद है। जांच  की जा रही है।

Share This Article