प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने आकलन परीक्षा के लिए निकाले गए विज्ञापन को लेकर उठाया सवाल

News Alert
1 Min Read

धनबाद : झारखंड राज्य प्रशिक्षित अध्यापक संघ ने आकलन परीक्षा (Assessment Test) के लिए निकाले गए विज्ञापन (Advertisement) में गड़बड़ियों (Discrepancies) को लेकर अपनी आपत्ति (Objection) जताई है व इसे सिरे से खारिज कर दिया है।

इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार ने कहा है कि विज्ञापन में तिथि (Date) अंकित नहीं है व सिलेबस (Syllabus) भी नहीं दिया गया है।

जिला कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे निरंजन कुमार

परीक्षा कितने अंकों (Marks) की होगी, यह भी निर्धारित नहीं है। परीक्षा कब होगी, इसमें यह भी अंकित नहीं है। लिहाजा, इस विज्ञापन का कोई महत्व नहीं है।

निरंजन कुमार सोमवार को शिक्षक संघ भवन, हीरापुर में आयोजित जिला कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में कहा गया कि जब तक प्रशिक्षित अध्यापकों को वेतनमान, EPF, कल्याण कोष, सेवा पुस्तिका, अनुकंपा का लाभ नहीं मिलता, तब तक एक से पांच में बनने वाली पंचायत स्तर (Panchayat Level) पर अनुशासनिक कमेटी (Disciplinary Committee) का विरोध किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article