Strange Punishment to Dog: कुत्ते (Dog) अपने मालिक के बहुत वफादार होते हैं। कहा तो ये भी जाता है कि इंसान से ज्यादा कुत्तों पर विश्वास किया जा सकता है।
लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। यहां एक डॉग ट्रेनर (Dog Trainer) ने कुत्ते को इतनी खौफनाक सजा दी कि उसकी तड़पकर मौत हो गई।
ट्रेनर ने दी कुत्ते को सजा
डॉग ट्रेनर द्वारा कुत्ते को फांसी पर लटकाकर, तड़पा-तड़पाकर मारना इतना हृदयविदारक है कि एक आम इंसान वीडियो को देख नहीं सकता है। डॉग ट्रेनर की ये खौफनाक करतूत गेट के ऊपर छत पर लगे CCTV में कैद हो गया।
वायरल वीडियो में डॉग ट्रेनर के अलावा दो और लोग भी इस कुकृत्य में शामिल दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद कार्रवाई की मांग होने लगी। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कुत्ते को लगा दी फांसी
मध्य प्रदेश के भोपाल में कुत्ते को खौफनाक सजा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक डॉग ट्रेनर कुत्ते को लेकर घर के गेट तक आता है।
यहां लाकर उसके गले में बंधी रस्सी से कुत्ते को गेट पर लटका देता है। इस दौरान कुत्ते का दम घुटने की वजह से मौत हो जाती है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। तीनों आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कुत्ते को मारने वाले ट्रेनर रवि कुशवाह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि डॉग बहुत आक्रामक था, काबू में नहीं आता था, परेशान करता था। रात भर भौंकता था, इसलिए उसे मार डाला।
पुलिस अल्फा डॉग ट्रेनिंग एंड बोर्डिंग सेंटर (Alpha Dog Training and Boarding Center) का ट्रेनर रवि कुशवाह क्रॉस नस्ल पैदा करना चाहता था, इसलिए रवि ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसकी मौत हो गई।
शाजापुर जिले के कुत्ते के मालिक निखिल उर्फ टीनू जायसवाल बताते है, सुल्तान (कुत्ते) की मौत सामान्य नहीं लगी, इसलिए मैं इसका सच जानने के लिए FIR करवाई।
7 मिनट में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, डॉग ट्रेनर इतना क्रूर था कि उसने कुत्तो को घर के गेट पर सात मिनट तक लटकाए रखा। लटकाने के बाद डॉग ट्रेनर (Dog Trainer) गेट को इधर-उधर भी घुमाता रहा है।
लोहे की जंजीर में बंधे होने के कारण कुत्ते की गर्दन कस गई थी। इतनी देर तक लटकाए जाने के कारण कुत्ते का दम घुट गया जिससे उसकी सांसे थम गईं। इस मामले का वीडियो घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। अब पुलिस ने तीन लोगों पर FIR दर्ज कर ली है।