Nirbhaya Shakti Women Constables Training: रांची के होटवार स्थित ITS में CID की ओर से आयोजित द्वितीय बैच 46 निर्भया शक्ति महिला आरक्षियों (Nirbhaya Shakti Women Reserves) के लिए तीन सप्ताह का प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन मंगलवार को झालसा की सदस्य सचिव रंजना अस्थाना एवं पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी असीम विक्रांत मिंज ने किया ।
इन प्रशिक्षित महिला कर्मियों को झारखंड के सभी महिला थानों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा, जो महिला एवं बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों के कांडो में पुलिस अनुसंधान में सहायता करेंगी।
उन्हें वैज्ञानिक अनुसंधान, कानून, नर्सिंग, मनोविज्ञान, साइबर जैसे विषयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि पीड़ित पक्ष जब थाना आए तो वह उनको शुरुआती प्राथमिक चिकित्सा देने से लेकर मनोवैज्ञानिक सलाह देते हुये अदालत में विचारण तक साथ में रहे।
महिला एवं बच्चों के विरुद्ध हो रहे लैंगिक हिंसा विशेष कर पोक्सो और जेजे एक्ट जैसे कानून के संबंध में विशेष रूप से उन्हें बताया जाएगा।
38 महिला थानों में प्रतिनियुक्ति
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय झारखंड के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की सलाह पर तत्कालीन DG CID और वर्तमान DGP अनुराग गुप्ता के जरिये महिला थाना में निर्भया शक्ति महिला आरक्षियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया था।
प्रथम बैच की 45 निर्भया शक्ति महिला आरक्षियों को राज्य के 38 महिला थानों में प्रतिनियुक्ति किया जा चुका है। समारोह में CID से DIG संध्या रानी मेहता, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंहा, अपर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, झालसा के उप सचिव अभिषेक कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।