मेदिनीनगर: क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र (ZRS), चियांकी के निक्रा परियोजना (Nicra Project) के अंतर्गत गढ़वा (Garhwa) जिले के चिरौंजिया और सरेह गांव के कृषकों (Palamu farmers Training) को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया।
जेडआरएस (ZRS) सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों के बीच बीज का भी वितरण (Seed Distribution) किया गया।
गेहूं, चना, तीसी एवं सरसों की वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी
क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. डीएन सिंह ने प्रशिक्षण (Training) के दौरान गेहूं (Wheat) , चना (Gram), तीसी (Tsi) एवं सरसों (Mustard) की वैज्ञानिक खेती (Scientific Farming) के बारे में कृषकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र (Regional Research Center) के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने कृषकों (Farmers) को चना और तीसी की खेती की तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया कि कैसे कम पानी में खेती कर अच्छे उत्पादन ले सकते हैं।
निक्रा परियोजना (Nicra Project) के सहायक अभिषेक पटेल ने गेहूं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
प्रशिक्षण एवं बीज वितरण के समय संस्थान के अजय ठाकुर, रामचंद्र महतो, मुकेश कुमार, श्रवण यादव उपस्थित थे।