रामगढ़ के पंजाब और सिख रेजिमेंट में अग्निवीरों का ट्रेनिंग शुरू

News Desk
2 Min Read
#image_title

रामगढ़: जिले के पंजाब और सिख रेजिमेंट (Punjab and Sikh Regiment) में मंगलवार को अग्निवीरों की पहली टुकड़ी की ट्रेनिंग (Training) शुरू हुई।

सिख रेजीमेंट सेंटर (Sikh Regiment Center) में पहले फेज में 560 अग्निवीरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां पर कुल 988 अग्निवीरों को दो फेज में ट्रेनिंग दी जाएगी।

रामगढ़ के पंजाब और सिख रेजिमेंट में अग्निवीरों का ट्रेनिंग शुरू- Training of Agniveers started in Ramgarh's Punjab and Sikh Regiment

युवा अग्निवीरों को सैन्य प्रशिक्षण देने के लिए संचालित दृष्टिकोण तैयार किया गया

ब्रिगेडियर संजय कंड पाल (Brigadier Sanjay Kand Pal) ने बताया कि रिक्रुट्स किसी भी रेजिमेंटल सेंटर के आधार होते हैं।

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के प्रशिक्षण एवं बुनियादी ढांचे को पर्याप्त सुधार के साथ सुसज्जित कर अग्निवीरों के आगमन के लिए तैयार किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें अत्याधुनिक तकनीक से लैस उपकरण, कुशल प्रशिक्षक एवं विकास कार्यक्रम (Skilled Trainers & Development Programs) शामिल है।

युवा अग्निवीरों को उम्दा और कठोर सैन्य प्रशिक्षण देने के लिए वैज्ञानिक रूप से संचालित दृष्टिकोण तैयार किया गया है।

रामगढ़ के पंजाब और सिख रेजिमेंट में अग्निवीरों का ट्रेनिंग शुरू- Training of Agniveers started in Ramgarh's Punjab and Sikh Regiment

अग्निवीरों: देश सेवा के लिए मौका मिलना हमारे लिए गर्व की बात

सिख रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर शैलेश सती (Brigadier Shailesh Sati) ने बताया कि अगले 31 सप्ताह तक सिख रेजीमेंटल सेंटर में इन्हें विभिन्न युद्ध कौशलों से अवगत कराया जाएगा। इसके बाद अग्निवीर अपने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात किए जाएंगे।

अग्निवीरों को यहां पर टायर पुलिंग, टायर रोप पुलिंग, चैन अप PT, मल्टी पुश अप (Multi Push Up) समेत अन्य युद्ध कौशल से अवगत कराया जा रहा है।

ट्रेनिंग के दौरान अग्निवीर काफी खुश दिखे। अग्निवीरों ने कहा कि देश सेवा के लिए मौका मिलना हमारे लिए गर्व की बात है।

TAGGED:
Share This Article