पाकुड़: पुलिस, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को केंद्र सरकार की सड़क एवं परिवहन मंत्री के निर्देश पर एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस परियोजना (आईआरएडी) ऐप के जरिए एक क्लिक करते ही समुचित जानकारी मिल जाएगी।
इसके लिए यहां संबंधित विभाग के कर्मियों व पदाधिकारियों का शुक्रवार से प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
संबंधित तीनों विभाग के लोगों को डीआरएम अंकित कुमार द्वारा दिया जा रहा है। कुमार ने कहा कि आई आरएडी ऐप पर पुलिस, स्वास्थ्य तथा परिवहन विभाग तीनों अलग- अलग दुर्घटना का डाटा अपलोड करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस ऐप पर 29 बिंदुओं का ब्यौरा दर्ज होगा। पुलिस दुर्घटना से जुड़े करीब 29 बिंदुओं का ब्यौरा दर्ज करेगी।
जो ऐप केजरिए संबंधित विभागों- परिवहन, पीडब्ल्यूडी व एनएचएआइ के पास चला जाएगा। इस जानकारी के आधार पर शासन की एक टीम हादसों के कारणों पर शोध करेगी और संबंधित विभाग उसका समाधान कराएगी।
पुलिस दुर्घटना के संभावित जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए बोर्ड भी लगाएगी।
उक्त ऐप के जरिए दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे जांच अधिकारी को दुर्घटना का दिन, तारीख, समय, घटना के वक्त रोशनी की स्थिति, दुर्घटना में मौत हुई या घायल, हादसे से नुकसान, क्षतिग्रस्त वाहनों की संख्या, दुर्घटना का कारण, दोनों वाहन व उनके चालकों की पूरी जानकारी, घटनास्थल का लैंडमार्क, वाहन की स्थिति, ओवर स्पीड, ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता, सड़क की खराब व इंजीनियरिंग संबंधित स्थिति की पूरी जानकारी मिलेगी।