झारखंड में शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

इसमें शिक्षकों के समायोजन के साथ-साथ असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। 30 जून तक तबादले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी

News Desk
1 Min Read

रांची: Jharkhand में सरकारी शिक्षकों (Government Teachers) के तबादले के लिए शिक्षकों से लेकर अधिकारियों (Officials) को प्रशिक्षित किया जाएगा। शिक्षकों का टीचर ट्रांसफर पोर्टल (Teacher Transfer Portal) के माध्यम से स्थानांतरण किया जाना है।

इसके लिए शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन लिये जाने हैं। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग (Department of School Education and Literacy) अधिकारी से लेकर शिक्षकों प्रशिक्षित करेगा।

झारखंड में शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग- Training will be given to teachers in Jharkhand

30 जून तक तबादले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी

ट्रेनिंग एक अप्रैल को ऑनलाइन होगी। इसमें राज्य के सभी DEO, DSE, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (Block Education Extension Officer), प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को शामिल होना होगा।

झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद के Youtube चैनल के माध्यम से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने पूर्व में ही शिक्षकों के तबादले का शिड्यूल जारी किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें शिक्षकों के समायोजन के साथ-साथ असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। 30 जून तक तबादले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Share This Article