राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और दुरंतो जैसी ट्रेन होगी बंद, वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी इनकी जगह!

मौजूदा समय में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की स्पीड 140-160 किमी प्रति घंटा है। इसकी स्पीड अभी और बढ़ाई जाएगी

News Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: आने वाले समय में राजधानी (Capital), शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) और दुरंतों जैसी तेज चलने वाले ट्रेनों (Trains) को बंद कर दिया जाएगा।

दरअसल इन सभी Trains की जगह पर वंद भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। देशभर में इसे चरणबद्ध तरीके (Step by Step) से लागू किया जाएगा।

रेलवे के मुताबिक विभिन्न कंपनियों (Various Companies) ने इन ट्रेनों को बनाने में दिलचस्पी दिखाई है‌।

Shatabdi Vs Vande Bharat: All you need to know about new  Chennai-Bengaluru-Mysuru train | Cities News,The Indian Express

400 ट्रेनों में से 200 ट्रेनें चेयर कार

वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर कार संस्करण (Vande Bharat Express Chair Car Edition) की ट्रेनें शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों (Shatabdi Express Trains) की जगह चलाई जाएंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसे चरणबद्ध तरीके (Step by Step) से लागू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 400 ट्रेनों (Trains) में से 200 ट्रेनें चेयर कार की होगी बाकी स्पीलर क्लास की होंगी। चेयर कार ट्रेनों को 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए Design किया जाएगा।

Mumbai to Pune Vande Bharat Express: Travel time, ticket prices, other  details here

साल के अंत तक सभी राज्यों में शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

जिन राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शुरू नहीं हुई है वहां पर भी इस साल के अंत तक इसे चालू कर दिया जाएगा। बताते चलें इस समय देश के 10 रेल रूटों (Train Routes) पर वंदे भारत चलाई जा रही है।

वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली-वाराणसी (New Delhi-Varanasi), श्री माता वैष्णोदेवी कटरा, गांधी नगर-मुंबई, नई दिल्ली-इंदौर (New Delhi-Indore), चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर समेत कई राज्यों में चलाया जा रहा है।

मौजूदा समय में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की स्पीड 140-160 किमी प्रति घंटा है। इसकी स्पीड अभी और बढ़ाई जाएगी।

Share This Article