Jharkhand to Ayodhya Train: राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। देश के सभी क्षेत्रों से लोगों को अयोध्या आने-जाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
कई ट्रेनों का परिचालन झारखंड से भी किया जा रहा है।
रेलवे बोर्ड को अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया
झारखंड से Ayodhya के लिए ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। इस संबंध मुख्यालय के अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड को अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
इसमें ट्रेन के लिए प्रस्तावित रूट टाटा से राऊरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, गया, DDU (मुगलसराय) होते हुए अयोध्या रखा गया है। ट्रेन की समय सारिणी और परिचालन की तिथि को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा।