धनबाद: स्पेशल ब्रांच की सूचना पर बैंक माेड़ पुलिस की नक्सलियाें व अपराधियाें के पैसे के हवाला के जरिए ट्रांजेक्शन की जांच जारी है।
पुलिस बैंक माेड़ इलाके के कुछ काराेबारियाें के बारे में टाेह लेने में जुटी रही।
जानकारी के मुताबिक, स्पेशल ब्रांच ने डीजीपी काे सूचना दी थी कि रांची और धनबाद के कुछ तथाकथित सीए की ओर से नक्सलियाें काे हवाला के जरिए फंडिंग की जा रही है।
चिह्नित सीए की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई थी।
थानेदाराें काे गुप्त तरीके से छानबीन करने काे कहा गया था, ताकि एक साथ कार्रवाई की जा सके।
पुलिस छापेमारी की सूचना पर चिह्नित काराेबारी और सीए भूमिगत हाे गए हैं।
पुलिस उनके घर और कार्यालय पर लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस ने तीन जगहाें पर छापेमारी की थी, हालांकि कुछ खास हाथ नहीं लगा।