रांची: झारखंड आशुलिपिक सेवा (Jharkhand Stenographer Service) के तीन अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग (Transfer and Posting) कर दिया गया है।
इस संबंध में Personnel Department की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इनको किया गया इधर से उधर
नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रधान आप्त सचिव श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग (Training & Skill Development Department) रामदेव शर्मा को स्थानांतरित करते हुए आप्त सचिव के रिक्त पद को प्रधान आप्त सचिव में उत्क्रमित करते हुए प्रधान आप्त सचिव योजना एवं विकास विभाग में पदस्थापित किया गया है।
आप्त सचिव योजना एवं विकास विभाग विजय कुमार (Vijay Kumar) को स्थानांतरित करते हुए निजी सहायक के रिक्त पद को आप्त सचिव के रूप में उत्क्रमित करते हुए अगले आदेश तक आप्त सचिव कार्मिक विभाग (Emergency Secretary Personnel Department) में पदस्थापित किया गया है।
कार्मिक विभाग में पदस्थापित आशुलिपिक कमलेश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए आशुलिपिक CM सचिवालय के यहां पदस्थापित किया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।