रांची: झारखंड के पांच ज़िलों के जिला अवर निबंधकों (District Junior Registrars) का Transfer किया गया है। राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है।
Notification जारी होने के बाद सभी पदाधिकारियों को अविलम्ब नये पदस्थापना (Posting) वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
जानें कौन कहां गए
-धर्मेंद्र उपाध्याय जमशेदपुर ज़िले में ट्रांसफर (Transfer) किया गया।
-वाल्मीकि साहू का स्थानांतरण जामताड़ा किया गया।
-मनोजित प्रसाद खूंटी और रामगढ़ ज़िले के प्रभार में रहेंगे।
-अशोक कुमार सिन्हा का ट्रांसफ़र पलामू किया गया है।
-प्रफुल्ल पटेल का स्थानांतरण चंडील किया गया है।