रामगढ़ में पांच थाना प्रभारियों का तबादला

Digital News
1 Min Read

रामगढ़: SP पीयूष पांडे ने थाना प्रभारियों का तबादला (Transfer) किया है। रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) प्रभारी के पद पर इंस्पेक्टर (Inspector) विद्या शंकर को बिठाया गया है।

इससे पहले थाना प्रभारी (Station Incharge) रहे सुशील कुमार सिंह पर काफी गंभीर आरोप लगे थे। इंस्पेक्टर (Inspector) एचएन सिंह को रजरप्पा थाना प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा इंस्पेक्टर (Inspector) विपिन कुमार को यातायात थाना प्रभारी की कमान दी गई है। SP ने वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी के रूप में विनय कुमार को पदस्थापित किया है।

बरकाकाना (Barkakana) ओपी प्रभारी के रूप में शशि प्रकाश को पदस्थापित किया गया है। रामगढ़ थाना में पदस्थापित रघुनाथ सिंह को बरलांगा थाना प्रभारी बनाया गया है।

Share This Article