रांची: झारखंड (Jharkhand) की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) अब झारखंड के सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों (Teachers) के ट्रांसफर (Transfer) को पारदर्शिता (Transparency) से करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) तैयार करने की तैयारी में है।
इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों का ट्रांसफर ऑनलाइन होगा। मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए पहली बार यह पोर्टल तैयार किया है और जल्द ही इसकी लॉन्चिंग हो सकती है।
लेकिन इससे पहले ट्रांसफर पोर्टल के लिए विभाग के संयुक्त सचिव अभिषेक सिन्हा (Abhishek Sinha) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) व जिला शिक्षा अधीक्षक (DES) से स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता और वैकेंसी (Vacancy) से जुड़ी सारी रिपोर्ट मांगी है।
गृह स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों को मिलेगा लाभ
पोर्टल के माध्यम से होने वाले ऑनलाइन ट्रांसफर का सबसे अधिक लाभ वैसे शिक्षकों को मिलेगा जो अपने गृह जिला (Home District) में स्थानांतरण चाह रहे थे।
नियुक्ति के बाद इनका गृह जिला में स्थानांतरण नहीं हो सका है। इसका लाभ उन शिक्षक या शिक्षिकाओं को भी मिलेगा, जो पति-पत्नी के आधार पर एक ही जगह तबादला चाहते हैं।
बता दें कि दो दिन पहले सोमवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने अपने आवास पर विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी।
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया को बताया था कि जल्द ही विभाग गृह जिला में शिक्षकों के तबादले की पहल शुरू करेगा।
16 दिसंबर तक उपलब्ध होंगे रिपोर्ट
टीचर ट्रांसफर पोर्टल (Teacher transfer portal) का निर्माण विभाग द्वारा जेनपैक्ट – पीपीईएल (Genpact-PPEL) तथा जैपआईटी (JAP-IT) की सहायता से कराया जा रहा है।
इस पोर्टल के निर्माण के लिए स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों की सूची, स्वीकृत पद, कार्यरत पद, स्वीकृत बल से अधिक पदस्थापित शिक्षक, रिक्त पदों से संबंधित प्रतिवेदन की आवश्यकता है।
इसके लिए सभी जिला शिक्षक पदाधिकारी (DEO) और जिला शिक्षा अधीक्षक (DES) आगामी 16 दिसंबर तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। रिपोर्ट मिलने के बाद ही पोर्टल का निर्माण पूरा होगा।