बोकारो में कई शिक्षा पदाधिकारियों, संकुल साधन सेवियों व डाटा इंट्री ऑपरेटर का तबादला

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: कई शिक्षा पदाधिकारियों, संकुल साधन सेवियों व डाटा इंट्री ऑपरेटर का तबादला किया गया है।

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो. कमरूजम्मा को बेरमो से कसमार संकुल में भेजा गया।

वहीं, प्रदीप कुमार जायसवाल काे चंदनकियारी से चास संकुल, रंजीत भारती को चंद्रपुरा से चास, वेंकटेश्वर को चास से नावाडीह, सुशीला टोपो को चास से जरीडीह, इकबाल अंसारी को गोमिया से पेटरवार, सुहैल अख्तर को जरीडीह से चंद्रपुरा, स्वपन कुमार को कसमार से गोमिया, भुवनेश्वर महतो को नावाडीह से चंदनकियारी, विशाल प्रकाश को पेटरवार से बेरमो, रीता कुमारी को पेटरवार से चास भेजा गया है।

Share This Article