राजीव अरुण एक्का का तबादला, बाबूलाल मरांडी ने Video जारी कर लगाए थे आरोप

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) पर लगे कथित आरोप के बाद उनका तबादला कर दिया गया है।

उन्हें पंचायती राज विभाग में प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में रविवार रात झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

ED की टीम ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने रविवार को एक वीडियो क्लिप जारी किया था। इसमें आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया था कि ये वीडियो क्लिप विशाल चौधरी के रांची के अरगोड़ा चौक के निकट स्थित कार्यालय का है।

विशाल चौधरी का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब ED की टीम ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की थी। इस वीडियो में विशाल चौधरी के दफ्तर में बैठ कर राजीव अरुण एक्का सरकारी फाइलें निपटा रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने Video जारी करते हुए राजीव अरुण एक्का को पद से हटाने की मांग की थी।

TAGGED:
Share This Article