गोड्डा: पोड़ैयाहाट थाना (Podaihat Police Station) में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार को सुन्दरपहाड़ी का नया थाना प्रभारी बनाया गया।
इससे पहले प्रवीण कुमार मोदी जो सुन्दरपहाड़ी के थाना प्रभारी थे, उन्हें पोड़ैयाहाट थाना स्थान्तरित कर दिया गया है।
वहीं पुलिस अवर निरीक्षक ताराचन्द जो पथरगामा थाना में पदस्थापित थे जिन्हें पोड़ैयाहाट का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है एवं पोड़ैयाहाट में थाना प्रभारी रहे संतोष यादव को ललमटिया थाना (Lalmatiya Police Station) स्थान्तरित कर दिया गया है।
पुलिस अवर निरीक्षक समुऐल लकड़ा को ललमटिया थाना से पथरगामा थाना (Pathargama Police Station) स्थान्तरित कर दिया गया है।