धनबाद: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने धनबाद में तीन दिवसीय दाैरे के अंतिम दिन रविवार को धनबाद सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अविभाजित बिहार के जमाने की लालू-राबड़ी राज से हेमंत सरकार की तुलना की। साथ ही कहा कि झारखंड में सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग चल रहा है।
पत्रकारों से बातचीत में दीपक ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा नेतृत्व वाली यह यूपीए की सरकार चंद अधिकारियों के सामने घुटनों के बल आ चुकी है। इन्हीं कुछ अधिकारियों की सलाह से चल रही है।
हेमंत सरकार ने प्रदेश के सारे उद्योगों को बर्बाद कर एक नया उद्योग शुरू किया है, जिसका नाम है ट्रासंफर-पोस्टिंग उद्योग है।
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस विभाग की कमान खुद मुख्यमंत्री के हाथों में है, उसी में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार पसरा हुआ है। चाहे वह खनन विभाग हो, बिजली विभाग हो या फिर कोई और।
इन विभागों के अधिकारी हेमंत सरकार को गलत सलाह देते हुए प्रदेश को बर्बादी की राह पर लिए जा रहे हैं और वे ऐसा हेमंत सोरेन के ही इशारों पर कर रहे हैं। जो काम कभी मधु कोड़ा की नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार कर रही थी, उसी के कामों को यूपीए की यह सरकार आगे ले जा रही है।
प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था की बता करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि जिस सूबे में जज और एपीपी तक की हत्या हो जाती है, वहां की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।
लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासन काल की याद दिलाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज आम आदमी के दिलों में फिर से राजद की सरकार के दिनों की याद ताजा हो गई है।
लोग एक जिले से दूसरे जिले में सफर करने से भी डर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने देश के महान नेतृत्वकर्ता सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर याद किया।