रांची: कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने झारखंड सचिवालय सेवा (Jharkhand Secretariat Service) के दो पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग (Transfer Posting) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 15 मार्च को किए गए एक ट्रांसफर को रद्द कर फिर से पहले वाली जगह पर पोस्टिंग की गई है।
Notification के अनुसार, राज्यपाल सचिवालय में प्रतिनियुक्त सुबोध कुमार (Subodh Kumar) को स्थानांतरित कर अगले आदेश तक पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग रांची में अवर सचिव बनाया गया है।
अवर सचिव, स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग (Department of Education Literacy) में पदस्थापित विश्वनाथ झा को स्थानांतरित कर प्रतिनियुक्ति के आधार पर अगले आदेश तक के लिए अवर सचिव के रूप में राज्यपाल सचिवालय में भेजा गया है।
पहले वाली जगह पर रहेंगी प्रणिता खलखो
15 मार्च के नोटिफिकेशन के अनुसार प्रणिता खलखो,उपसचिव खान एवं भूतत्व विभाग (Mines & Geology Department) रांची को स्थानांतरित कर उप सचिव अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा कल्याण विभाग के कल्याण आयुक्त के कार्यालय में भेजा गया था।
अब उस नोटिफिकेशन को रद्द कर प्रणिता को वापस खान विभाग (Mines Department) में उपसचिव के पद पर बने रहने को कहा गया है।