ट्रांसफार्मर में लगी आग, आसपास मची भगदड़

स्थानीय लोगों का कहना है सुबह लगभग 9 बजे ट्रांसफार्मर से तेल रिसने लगा और थोड़ी देर बाद शॉट सर्किट (Shot Circuit) से चिंगारी निकली

News Update
1 Min Read
#image_title

गिरिडीह: शहर में अवस्थित जिला परिषद कार्यालय के समीप शनिवार की सुबह बिजली ट्रांसफार्मर (Power Transformer) में आग लग गई।

ट्रांसफार्मर के समीप फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग (Fire Department) को सूचना दी।

जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि दमकल के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया था।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

स्थानीय लोगों का कहना है सुबह लगभग 9 बजे ट्रांसफार्मर से तेल रिसने लगा और थोड़ी देर बाद शॉट सर्किट (Shot Circuit) से चिंगारी निकली।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी चिंगारी ने तेल में आग पकड़ लिया और चंद मिनटों में ही ट्रांसफर्मर में आग की लपटें तेज हो गई।

जिसके बाद आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई।

Share This Article