दर्दनाक हादसा : झारखंड में एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में एक की मौत, छह घायल

News Alert
1 Min Read

मेदिनीनगर: मेदिनीनगर रांची मार्ग मनिका के नदवेलवा गांव के पास शनिवार को एंबुलेंस और ट्रक (Ambulances -Truck) के बीच हुई टक्कर में मेदिनीनगर निवासी राजकुमार सिंह (60) की Death हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी घायलों को Police और ग्रामीणों ने मिलकर मनिका Hospital में भर्ती कराया, जहां से रेफर (Refer) कर दिया गया।

इलाज कराने Ambulances से Ranchi जा रहे थे

मिली जानकारी के अनुसार घायलों में चाहत कुमारी, शिखा कुमारी , घायलों देवी, मोहित कुमार, अजय कुमार, धनंजय कुमार पांडेय और मनीष कुमार हैं।

सभी लोग बीमार अर्चना देवी का इलाज कराने Ambulances से Ranchi जा रहे थे। इसी बीच नदबेलवा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे Truck ने जोरदार टक्कर मार दी।

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी शुभम कुमार और ASI मनोज कुमार दुबे समेत कई Police के जवान पहुंचे और घायलों को पुलिस वाहन से Hospital पहुंचाया। इस दौरान एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article