सरकार की अकर्मण्यता के कारण खजाना खाली: जयंत सिन्हा

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: सांसद सह लोकसभा की वित्तीय समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार खजाना खाली होने का आरोप लगाते हैं, लेकिन जिस प्रकार की कार्यशीलता है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण खजाना खाली है।

उन्होंने कहा कि यह सही है कि कोरोना काल में जीएसटी का कलेक्शन कम हुआ है, लेकिन सरकार इसकी भरपाई के लिए सभी राज्यों को आरबीआई से बहुत कम ब्याज पर ऋण प्राप्त करने का प्रस्ताव दिया था।

झारखण्ड इस मामले में ऋण प्राप्त करने वाला सबसे अंतिम राज्य है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत उनके द्वारा हजारीबाग एवं रामगढ़ में 180 सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए लिखा गया, लेकिन राज्य सरकार ने कोई प्रस्ताव बनाकर नहीं भेजा।

ऐसा होने के कारण इन 180 सड़कों पर खर्च होने वाली केंद्र की पूरी राशि का उपयोग नहीं हो पाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article