फिलीपींंस में कांपी धरती, 6.0 तीव्रता वाले भूकंंप के झटके

News Aroma Media
2 Min Read

मनीला: फिलीपींंस में मंगलवार को तेजी से धरती कांप उठी। रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता वाले भूकंप (Philippines Earthquack) के झटकों से अफरातफरी मच गयी। तीन सप्ताह के भीतर दूसरी बार आए तेज भूकंप के बाद फिलीपींंस सरकार की ओर से नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गयी है।

जानकारी के मुताबिक फिलीपींस (Philippines) की राजधानी मनीला की धरती स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे अचानक हिल उठी। रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके मनीला व आसपास के क्षेत्रों में महसूस किये गए।

फिलीपींंस में कांपी धरती, 6.0 तीव्रता वाले भूकंंप के झटके-Trembling Earth, 6.0 magnitude earthquake tremors in Philippines

लोगों से Alert Mode में रहने को कहा गया

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) के अनुसार भूकंप का केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत (Davao De Oro Province) में रहा। भूकंप के कारण राजधानी व आसपास हड़कंप मच गया। लोग घरों व कार्यालयों से बाहर आ गए।

फिलीपींस में तीन सप्ताह के भीतर दूसरी बार तेज भूकंप आया है। इससे पहले 16 फरवरी को फिलीपींस के मस्बाते क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (Geological Survey) के अनुसार उस समय रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 नापी गयी थी। फिलीपींस सरकार की ओर से नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गयी है। लोगों से Alert Mode में रहने को कहा गया है।

TAGGED:
Share This Article