GOLD-SILVER के भाव में जबर्दस्त उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चांदी ने रचा इतिहास!

मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी (Manufacturing Activity) और जॉब मार्केट जैसे कमजोर आर्थिक आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी के आसन्न जोखिम के संकेत दे रहे हैं

News Desk
2 Min Read

मुंबई: सोना-चांदी (Gold-Silver) के भाव में जबर्दस्त उछाल (Tremendous Boom) देखने को मिल रहे है। Gold के भाव में आज बुधवार 5 अप्रैल को 1262 रुपये का उछाल आया है, वहीं SILVER आज 2822 रुपये महंगी हुई है।

MCX के बाद आज सर्राफा बाजारों (Bullion Markets) में सोना अपने ऑलटाइम हाई (All Time High) पर पहुंच गया है। आज MCX पर GOLD 61149 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया है।

इससे पहले 31 मार्च को सर्राफा बाजारों में Gold अपने नए ऑल टाइम हाई से 59751 रुपये प्रति 10 ग्राम ही पर पहुंच गया था। 4 अप्रैल को MCX पर गोल्ड 61145 का एक नया ऑल टाइम हाई बनाया था।

GOLD-SILVER के भाव में जबर्दस्त उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चांदी ने रचा इतिहास!- Tremendous jump in the price of GOLD-SILVER, gold reached a record high, silver created history!

चांदी आज 74522 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली

सर्राफा बाजारों में सोना नया ऑल टाइम हाई 60977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी आज 74522 रुपये प्रति किलो के Rate से खुली।

- Advertisement -
sikkim-ad

सोने-चांदी के ये रेट IBJA द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर GST और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज (Jewelry Making Charge) नहीं लगा है।

GOLD-SILVER के भाव में जबर्दस्त उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चांदी ने रचा इतिहास!- Tremendous jump in the price of GOLD-SILVER, gold reached a record high, silver created history!

डॉलर इंडेक्स 2 महीने के निचले स्तर पर गिर गया

Kedia Capitals के प्रेसिडेंट अजय केडिया (Ajay Kedia) ने बताया कि कीमती धातुओं में तेजी की मुख्य वजह Dollar Index में नरमी है। डॉलर इंडेक्स 2 महीने के निचले स्तर पर गिर गया है।

ऐसे में उम्मीद है कि ब्याज दरों (Interest Rates) की बढ़ोतरी के सिलसिले को फेड न केवल विराम दे सकता है बल्कि 2023 के अंत तक दरों में कमी करना शुरू कर सकता है।

GOLD-SILVER के भाव में जबर्दस्त उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, चांदी ने रचा इतिहास!- Tremendous jump in the price of GOLD-SILVER, gold reached a record high, silver created history!

मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी (Manufacturing Activity) और जॉब मार्केट जैसे कमजोर आर्थिक आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी के आसन्न जोखिम के संकेत दे रहे हैं।

Share This Article