हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

News Aroma Media

हावड़ा: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का सफर 30 दिसंबर से शुरू होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

सोमवार को सुबह हावड़ा (Howrah) से न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) के लिए ट्रेन का ट्रायल रन (Trial Room) पूरा कर लिया गया। यह ट्रेन हावड़ा से चलकर 8 घंटे में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंचेगी।

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन - Trial run of Vande Bharat train between Howrah-New Jalpaiguri completed, PM Modi to inaugurate

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को होरह पहुंची

रेलवे सूत्रों (Railway Sources) के मुताबिक रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) चेन्नई से हावड़ा पहुंची।

ट्रेन को लिलुआ सॉर्टिंग यार्ड (Liluah Sorting Yard) में रखा गया था। ट्रेन का ट्रायल रन हावड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 22 से सोमवार सुबह करीब छह बजे शुरू हुआ।

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा, PM मोदी करेंगे उद्घाटन - Trial run of Vande Bharat train between Howrah-New Jalpaiguri completed, PM Modi to inaugurate

वंदे भारत (Vande Bharat) की अधिकतम स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन हावड़ा से सुबह 5:50 बजे रवाना होगी।

दोपहर 1:50 बजे न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) पहुंचेगी। फिर ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दोपहर 2:50 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मालदह टाउन स्टेशन पर रुकेगी।